ताजा खबर

सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के दांत किए खट्टे, पूरा देश जवानों के साथ खड़ा-गृहमंत्री
05-Apr-2021 9:09 PM
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के दांत किए खट्टे, पूरा देश जवानों के साथ खड़ा-गृहमंत्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 5 अप्रैल।
गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को बासागुड़ा सीआरपीएफ  कैम्प में जवानों से मुलाकात की और कहा कि सिलगेर के जंगल में हमारे वीरों ने नक्सलियों के दांत खट्टे किए। यहां मुठभेड़ मेें शहीद हुए जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। उनके परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है। 
सोमवार की दोपहर एक बजे सीएम भूपेश बघेल एवं आला अफसरों के साथ बासागुड़ा में सीआरपीएफ की 168 बटालियन के  कैंप में पहुंचे। अमित शाह ने सिलगेर के जंगल में मुठभेड़ में शामिल जवानों की तारीफ  करते कहा कि नक्सलियों की मांद में पहले कोई नहीं घुसता था, लेकिन इस बार सीधे जवानों ने जाकर नक्सलियों को मार गिराया। उनके दांत खट्टे कर दिए। 

अमित शाह ने कहा कि पहले अंदरूनी इलाकों तक सडक़ नहीं बन पा रही थी, लेकिन अब अंदरूनी इलाकों में जवानों के कारण सडक़ें बन रही हैं। यहां फोर्स के कैम्प लगातार खुल रहे हैं। जवानों के जज्बे कारण विकास हो रहा है। हमें नक्सलियों से और लडऩा पड़ेगा। विकास व्यक्तिगत नहीं है। ये पूरे देश का विकास है। भारत सरकार और छग सरकार जवानों की तकलीफ को भली-भांति समझती है। उन्हें और सुविधा दी जाएगी। इस बारे में अफ सरों से चर्चा हुई है। सरकार इस पर बेहद गंभीरता से विचार कर रही है। नक्सल समस्या के कारण अंदरूनी इलाकों में रहने वाले लोग तरक्की नहीं कर पा रहे हैं। इस समस्या को खत्म करने केन्द्र और राज्य सरकार और सुविधा फोर्स को देगी। 

 


अन्य पोस्ट