ताजा खबर

अमित शाह और भूपेश बघेल के जाते ही नक्सलियों का आया बयान...
05-Apr-2021 8:03 PM
अमित शाह और भूपेश बघेल के जाते ही नक्सलियों का आया बयान...

   माओवादी नेता बोले किस-किस से बदला लेंगे गृहमंत्री   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 5 अप्रैल।
तर्रेम थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को नक्सल मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने व जवानों से मिलने बस्तर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व सीएम भूपेश बघेल के वापस लौटते ही नक्सलियों ने अपना बयान जारी किया है। 

नक्सली नेता अभय ने प्रेसनोट जारी कर गृहमंत्री अमित शाह के बदला लेने वाले बयान पर पलटवार किया है। नक्सली नेता अभय ने कहा कि तर्रेम हमला को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बदला लेने वाला बयान असंवैधानिक है। बयान पर नक्सल नेता ने कहा कि किस-किस से बदला लेंगे। 

नक्सली नेता अभय ने कहा कि जवानों की मौत के लिए केंद्र, राज्य व नार्थ ब्लाक जिम्मेदार हैं। उसने मुठभेड़ों में शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि संगठन की लड़ाई जवानों से नहीं हैं। नक्सली नेता ने कहा कि सरकार की तरफ हथियार उठाने की वजह से संगठन को उनसे लडऩा पड़ता हैं। वहीं नक्सली नेता अभय ने कहा कि पिछले चार माह में देश के अलग-अलग हिस्सों में 28 नक्सली मारे गए हैं।


अन्य पोस्ट