ताजा खबर

बीजापुर मुठभेड़ : जगदलपुर में शाह व भूपेश ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
05-Apr-2021 12:58 PM
बीजापुर मुठभेड़ : जगदलपुर में शाह व भूपेश ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

अफसरों संग हाई लेवल बैठक जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 अप्रैल।
बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को आज सुबह जगदलपुर पुलिस लाइन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि दी।

ज्ञात हो कि शनिवार को बीजापुर और सुकमा जिले के सीमावर्ती ईलाके के तर्रेम थाना के जोनागुड़म के जंगलों में नक्सल हमले में 22 जवान शहीद हो गए, वहीं 31 जवान घायल हुए हैं। जिनमें से 13 जवान गम्भीर रूप से घायल हंै। इन घायल जवानों को एयरलिफ्ट की मदद से रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी 18 घायल जवानों का बीजापुर के जिला अस्पताल में उपचार जारी है। 

आज सुबह जगदलपुर के पुलिस लाइन में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। गृहमंत्री अमित शाह व सीएम भूपेश बघेल संभाग मुख्यालय जगदलपुर पहुंच पुलिस लाइन में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इनके अलावा सुरक्षाबल के अधिकारियों और जवानों ने भी शहीदों को अंतिम सलामी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के विधायक, प्रशासनिक अधिकारी कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित भाजपा के नेता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। 

पुलिस लाइन में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम भूपेश बघेल सहित  अधिकारियों की मौजूदगी मे सर्किट हॉउस में हाई लेवल बैठक जारी है, जिसमें बीजापुर में हुए नक्सल हमले सहित अंदुरुनी क्षेत्रों में तैनात जवान और बनने वाले नये कैम्पों को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। बैठक खत्म होने के तुरंत बाद गृहमंत्री बीजापुर के बासागुड़ा के लिए रवाना होंगे। जहां जवानों से विस्तृत चर्चा करेंगे। इसके बाद जगदलपुर लौटकर दोपहर बाद अमित शाह रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद यहां अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती घायल जवानों से मुलाकात करेंगे। तत्पश्चात अमित शाह दिल्ली लौटेंगे।


अन्य पोस्ट