ताजा खबर
रायपुर, 4 अप्रैल। वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मिश्र ने कहा कोरोना बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं, साथ ही मास्क पहिनने, स्वच्छता, सोशल डिस्टेन्स के नियमों का पालन करते रहें. हमने अपने पूरे परिवार सहित, जिसमें 90 वर्षीय पिता और 85 वर्षीया माता शामिल हैं, कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है, और किसी को भी कोई समस्या नहीं हुई, कोरोना से बचाव का एक अत्यंत महत्वपूर्ण तरीका वैक्सिनेशन है, संसार में पहले भी अनेक महामारियों का प्रकोप हुआ, जिसके नियंत्रण में उन बीमारियों पर नियंत्रण पाने में टीकाकरण की ही भूमिका रही है. आज जब पूरे संसार में कोरोना का वायरस परेशानी का सबब बन गया है तब भी कोरोना की वैक्सीन ही रामबाण बनेगी.
क्योंकि वैक्सीन हमारे शरीर में वायरस से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता तथा एंटीबॉडी विकसित करतो है, जिससे शरीर को संक्रमण से लड़ने की शक्ति मिलती है, साथ ही नियमित व्यायाम, सही भोजन, और स्वच्छता के साथ शरीर किसी भी संक्रमण का सफलतापूर्वक सामना कर सकता है.
एक महत्वपूर्ण बात यह कि वैक्सीन लगने के बाद भी शरीर में एंटीबॉडी बनने में करीब दो सप्ताह का समय लगता है इसलिए जरूरी है, कि सावधानी रखी जाए,मास्क का उपयोग करें, बार-बार हाथ धोयें, सेनेटाइजर का उपयोग, करते रहें त्योहार भी नजदीक ही है इसलिए सोशल डिस्टेन्स का पालन करें अर्थात भीड़ भाड़, सार्वजनिक समारोह में भाग न लें और न ही ऐसे समारोह आयोजित करें. किसी भी व्यक्ति से निश्चित दूरी बनाकर रखना, हाथ न मिलाना भी गाइडलाइंस में शामिल है, साथ ही यदि तबियत खराब लगे, तो कोरोना की जॉंच कराएं और चिकित्सक की सलाह लें. किसी भी भ्रामक फार्मूले, अफवाह, अंधविश्वास पर ध्यान न दें, याद रखे जान है तो जहान है, और आपके परिवार के लिए आप ही पूरी दुनिया हैं.


