ताजा खबर

आबकारी विभाग के जिस अफसर ने करोड़ों का चूना लगाया, उसे फिर बना दिया विशेष सचिव
04-Apr-2021 12:04 PM
आबकारी विभाग के जिस अफसर ने करोड़ों का चूना लगाया, उसे फिर बना दिया विशेष सचिव

युद्धवीर सिंह जूदेव का आरोप, सीएम बघेल से कड़ी कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अप्रैल।
भाजपा नेता व बहुजन हिन्दू परिषद् के संयोजक युद्धवीर सिंह जूदेव ने आरोप लगाया है कि आबकारी विभाग में उन अधिकारियों में से एक को फिर से विशेष सचिव जैसे पद पर बिठा दिया है, जिन पर करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।

चंद्रपुर के पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह भाजपा शासनकाल में छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कार्पोरेशन के चेयरमैन भी रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 3 अप्रैल को भेजे गये पत्र में उन्होंने कहा है कि वे जब इस पद पर थे तो उन्होंने अपने दायित्व को बखूबी निभाया। राजस्व को दो हजार करोड़ से चार हजार करोड़ रुपये तक पहुंचाया। संकट के दिनों में मुख्यमंत्री राहत कोष में भी करोड़ों रुपये जमा किये। इसी दौरान उन्होंने आबकारी विभाग में 356 करोड़ रुपये का घोटाला पकड़ा, जिसकी शिकायत सामान्य प्रशासन विभाग से की, क्योंकि उनमें एक आईएएस भी शामिल थे। केन्द्रीय कार्मिक विभाग को भी शिकायत तो की ही, वे इस घोटाले को लेकर ट्रिब्यूनल कोर्ट में भी गये। महालेखाकार प्रमुख मोहन्ती ने भी उनकी शिकायत को सही प या और छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी विभाग के प्रतिवेदन में इसका उल्लेख भी उन्होंने किया। यह प्रतिवेदन तब विधानसभा में भी प्रस्तुत किया गया।

युद्धवीर जूदेव ने कहा कि इस मामले में आरोप तय होना था पर उसी समय आचार संहिता लग जाने के कारण उनको बेवरेज कार्पोरेशन के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देना पड़ा।

इस घोटाले में शामिल लोगों में उस समय के आयुक्त जो जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव भी रहे थे। इनके अलावा उस समय के महाप्रबंधक जो जिला आबकारी विभाग के पद पर थे, एक अन्य अधिकारी जो उस समय ओएसडी थे शामिल थे। ओएसडी नौ वर्ष पूर्व सेवानिवृत हो चुके थे, पर उनसे सेविदा में सेवा ली जा रही थी। यह पूर्व ओएसडी इन घोटालों के कारण आज भी जेल में अपने कर्मो की सजा काट रहा है। इनसे पांच करोड़ रुपये की सम्पत्ति भी ईओडब्ल्यू ने जब्त की थी।

युद्धवीर ने पत्र में मुख्यमंत्री से कहा है कि इनके प्रमुख स्त्रोत वह अधिकारी थे जो दूरसंचार विभाग में सेवारत थे। मेरी शिकायत पर आपकी सरकार ने चार माह पहले उन्हें हटाया गया था, उसे फिर आबकारी विभाग का विशेष सचिव बना दिया गया है।

युद्धवीर सिंह जूदेव ने मुख्यमंत्री से अपेक्षा की है कि सरकार को चूना लगाने वाली इन तथाकथित कम्पनियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।


अन्य पोस्ट