ताजा खबर
रायपुर में कल से दुकानें शाम 6 बजे तक खुलेंगी
03-Apr-2021 2:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 3 अप्रैल। कोरोना संक्रमण बढऩे के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा राजधानी रायपुर में कल से सख्ती शुरू कर दी जाएगी। यहां दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी। इसके बाद खुली दुकानों को सख्ती बरतते हुए उसे तुरंत बंद कराई जाएगी। बंद से पेट्रोल पंप और दवाई दुकानों को छूट रहेगी।
राजधानी रायपुर में कोरोना पॉजिटिव तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन फिलहाल यहां लॉकडाउन नहीं लगाया जा रहा है। जिला प्रशासन से जुड़े अफसर ऐसे में एक बैठक कर शाम 6 से दुकानें बंद कराने की तैयारी में हैं। उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण रोकने अब कहीं-कहीं सख्ती शुरू की जाएगी। वहीं दुकान खुलने और बंद होने की समय सीमा तय की जाएगी। उनका मानना है कि इस तरह की व्यवस्था से कोरोना संक्रमण में कमी आएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


