ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 3 अप्रैल। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि रायपुर में कोरोना की स्थिति चिंताजनक है, लेकिन यहां फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि कोरोना टेस्टिंग किट्स की कमी से परेशानी हो रही है, लेकिन इस किट्स की मार्केट से सप्लाई नहीं हो रही है।
स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने कोरोना को लेकर अफसरों की एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रदेश में कोरोना मौत के आंकड़े नहीं छिपाए जा रहे हैं। रोज औसतन करीब 30 लोगों की मौत हो रही है। छूटे पिछले आंकड़े भी जोड़ जा रहे हैं। इस आंकड़ों को सरकार कहीं नहीं छिपा रही है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर कहा कि उन्हें कोई जानकारी हैं तो बताएं। महामारी में ऐसी बात न कर उनके पास कोई जानकारी हो तो साझा करें।
उन्होंने कहा है कि राजधानी की स्थिति सबसे ज्यादा चिंताजनक है, जिसे लेकर बैठक की गई है। कल पॉजिटिव रेट 39 प्रतिशत था। रायपुर में बिस्तरों की समीक्षा की गई। हमारे पास फैसिलिटी है कि नहीं, इन बातों की जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि बेडों की संख्या, टेस्टिंग बढ़ाना और जो होम आइसोलेशन में हैं, उन पर लगातार फॉलोअप लिया जाएगा। बैठक में वैक्सनीशेन को बढ़ावा देने पर भी चर्चा की गई है।
स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के अलावा केरल, ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश में भी कोरोना केस ज्यादा सामने आ रहे हैं। दूसरी तरफ वैक्सीनेशन भी चल रहा है। छत्तीसगढ़ में रोज लाखों लोगों को वैक्सीन लग रहे हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कोई वैक्सीन एक्सपायरी होने पर उसे छिपाया या फेंका नहीं जाना चाहिए, बल्कि उसे वापिस करें। उन्होंने अलग-अलग वर्ग के लोगों को जारी वैक्सीनेशन के आंकड़े भी सामने रखे।
स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर कलेक्टर फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना का नया स्ट्रेन खतरनाक नहीं है, टेस्टिंग किट की मार्केट से सप्लाई नहीं हो रही है, बाजार में इसका शार्टेज है। कोरोना केयर सेंटर बढ़ाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से लाभ कम, नुकसान ज्यादा है, इसलिए इस पर फिलहाल फैसला नहीं लिया गया है।


