ताजा खबर
कांग्रेस विधायक ने सोनिया गांधी से की शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अप्रैल। भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच से घिरे अफसर अशोक चतुर्वेदी को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन संचालक के पद पर पदस्थापना को लेकर सवाल उठाए गए हैं। कांग्रेस विधायक अनिता शर्मा ने इसकी शिकायत पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से की है।
कांग्रेस विधायक ने बताया कि डॉ. अशोक चतुर्वेदी 14 अगस्त 2015 से 25 अगस्त 2020 तक छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम में महाप्रबंधक के पद पर प्रतिनियुक्ति के पद पर रहे। वर्तमान में राज्य कार्यक्रम प्रबंधक दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना, राज्य आजीविका मिशन, मिशन संचालक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के पदों पर कार्य कर रहे हैं।
डॉ. चतुर्वेदी के खिलाफ ईओडब्ल्यू, और एसीबी में कई तरह के अपराध दर्ज हैं। इन पर टेंडर प्रक्रिया में जालसाजी कर करोड़ों की अनियमितता और अपने करीबी होप इंटरप्राइजेस को टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी कर करोड़ों का टेंडर दिलवाया गया। ब्लैकलिस्ट फर्म को करोड़ों रूपए का काम दिलाया गया। उन पर स्वेच्छा अनुदान में घोटाले की शिकायत पहले से ही है।
कांग्रेस विधायक ने बताया कि पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल से डॉ. अशोक चतुर्वेदी की निकटता जग जाहिर है। जब देवजी भाई धरसीवा के भाजपा विधायक थे, तब चतुर्वेदी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी थे। देवजी भाई के प्रभाव के चलते पाठ्य पुस्तक निगम में महाप्रबंधक के प्रथम श्रेणी पद पर पदस्थापना मिल गई।
उन्होंने आशंका जाहिर की है कि कहीं इस भ्रष्ट अधिकारी ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और संबंधित एजेंसियों में अपने भ्रष्टाचार की जड़े तो नहीं जमा ली है, क्योंकि चतुर्वेदी जिसने कांग्रेस सरकार को अदालत में खड़ा करने की कोशिश की है। उसे कांग्रेस सरकार में महत्वपूर्ण और प्रभावशाली पद पर पदस्थ किया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे पंचायत विभाग की छवि खराब हो रही है, और कांग्रेस की लोकप्रियता पर असर पड़ रहा है। उन्होंने इसकी कृत्यों की गहन जांच कराने की मांग की है।


