ताजा खबर

दूरदर्शन में नौकरी लगाने के नाम पर 2 लोगों से साढ़े 7 लाख ठगी
25-Mar-2021 2:47 PM
दूरदर्शन में नौकरी लगाने के नाम  पर 2 लोगों से साढ़े 7 लाख ठगी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 25 मार्च।
प्रसार भारती दूरर्शन में नौकरी लगाने के नाम पर दो लोगों से करीब साढ़े 7 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पुरानी बस्ती पुलिस मामला दर्जकर जांच में लगी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ठगी के एक और मामले में कुछ दिन पहले गिरफ्तार हो चुका है। उसके खिलाफ यह दूसरा मामला सामने आया है, जांच जारी है। 

पुलिस के मुताबिक आरोपी अभिजीत शर्मा के खिलाफ कुछ दिनों पहले यहां के खम्हारडीह पुलिस में मामला दर्ज हुआ था। वह आकाशवाणी में नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी ऑफिस खोलकर कई युवाओं को फर्जी नियुक्ति पत्र देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आज पुरानी बस्ती पुलिस में उसके खिलाफ ठगी का मामला दर्ज हुआ है। 
प्रोफेसर कालोनी निवासी आकाश जैन (32) ने 24 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके एक पूर्व परिचित अभिजित शर्मा ने 9 अक्टूबर 2020 से 30 जनवरी 2021 के बीच उससे 5 लाख 65 हजार लेकर प्रसार भारती दूरदर्शन में नौकरी लगाने का झांसा दिया था।  उसे फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 5 लाख 65 हजार रुपये भी लिया था। इसी तरह पीयूष जैन को भी प्रसार भारती दूरदर्शन में नौकरी लगाने का झांसा दिया और फजी नियुक्ति पत्र देकर उससे भी 1 लाख 80 हजार रुपये ले लिया। 
बताया गया कि आरोपी ने नौकरी लगाने के नाम पर दोनों से 7 लाख 45 हजार रुपये की ठगी की है। रुपये वापस मांगने पर आरोपी लौटाने का झूठा आश्वासन देता रहा और 30 जनवरी तक दोनों को गुमराह करता रहा है। पुलिस ने घटना की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले से गिरफ्तार है, लेकिन उसके खिलाफ ठगी की शिकायतें अब सामने आ रही है। 
 

 


अन्य पोस्ट