ताजा खबर

'लोगों को डराया जा रहा है', इंदौर में मृतकों के परिजनों से मिले राहुल गांधी
17-Jan-2026 7:27 PM
'लोगों को डराया जा रहा है', इंदौर में मृतकों के परिजनों से मिले राहुल गांधी

मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी से बीमार हुए लोगों और मृतकों के परिवार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को मुलाक़ात की.

राहुल गांधी ने इसके बाद कहा, "जो इससे प्रभावित हुए हैं, उनसे मुलाक़ात हुई."

जब राहुल गांधी मीडिया से बात कर रहे थे तो इस दौरान उनके साथ मृतक के परिवार के लोग भी थे.

राहुल गांधी ने कहा, "ये कहा जाता था कि देश को स्मार्ट सिटी दी जाएगी, लेकिन ये नए मॉडल की स्मार्ट सिटी है. इसमें पीने का पानी नहीं है और लोगों को डराया जा रहा है."

दरअसल, इंदौर शहर के भागीरथपुरा इलाक़े में दूषित पानी पीने से कई लोगों की जान चली गई थी.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि इंदौर में साफ़ पानी नहीं मिल सकता और पानी पीकर लोग मरते हैं.

उन्होंने कहा, "सराकार की ज़िम्मेदारी है कि पानी साफ़ हो और कम प्रदूषण हो, लेकिन सरकार ये ज़िम्मेदारी नहीं निभा रही है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट