ताजा खबर

ममता बनर्जी सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत से बोलीं, 'संविधान को विनाश से बचाएं'
17-Jan-2026 10:17 PM
ममता बनर्जी सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत से बोलीं, 'संविधान को विनाश से बचाएं'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत से देश के संविधान, लोकतंत्र और न्यायपालिका की रक्षा करने की अपील की है.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कलकत्ता हाई कोर्ट की जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने सीजेआई सूर्यकांत से देश के लोगों को एजेंसियों से बचाने का आग्रह किया.

ममता बनर्जी ने सीजेआई से कहा, ''देश के संविधान, लोकतंत्र, न्यायपालिका, इतिहास और भूगोल को विनाश से बचाएं."

ममता बनर्जी के भाषण के दौरान सीजेआई भी कार्यक्रम में मौजूद थे.

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने इस दौरान कहा, "आप (सीजेआई) हमारे संविधान के संरक्षक हैं, हम आपके क़ानूनी संरक्षण में हैं."

उन्होंने दावा किया कि मामलों के निपटारे से पहले ही मीडिया ट्रायल होने का ट्रेंड है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट