ताजा खबर

अभनपुर में हत्या पांच गिरफ्तार, दो फरार
17-Jan-2026 8:02 PM
अभनपुर में हत्या पांच गिरफ्तार, दो फरार

रायपुर, 17 जनवरी। अभनपुर के पास मड़‌ई से लौटते वक्त दो गुटों के आपसी हमले में हुई हत्या के पांच आरोपियों को धारा 103 (1) 296,115 (2) 191 (2) गिरफ्तार कर लिया गया है।

तीन दिन पहले 15 जनवरी दोपहर लगभग 03.00 बजे मोनफोर्ट स्कूल के पास मेन रोड के किनारे ग्राम केन्द्री थाना अभनपुर में एक अज्ञात व्यक्ति के शव मिली थी ।इस सूचना  पर  पहुंची पुलिस ने तस्दीक की।  मृतक की पहचान कैलाश तिवारी के रूप में होने पर मृतक के भाई कौशल तिवारी कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।

इस दौरान पाया कि कैलाश तिवारी अपने दोस्तो के साथ एक्टिवा का पेट्रोल खत्म होने से एक्टिवा को पैदल धक्का देते पेट्रोल पम्प ले जा रहे थे कि एनएच 30 में अभनपुर कि ओर राँग साईड से जाते समय राँग साईड से आ रही एक  ईनोवा कार का चालक एक्टिवा को पीछे से टक्कर मारते आगे बढ़ा।  तब कैलाश एवं उनके दोस्तो के द्वारा गाली देकर ठीक से चलने बोले पर वे लोग आगे कुछ दूर पर अपनी कार को रोका और कार में बैठे 4 बाहर आये और क्यों गाली दे रहे हैं कहकर गाली गलौच कर हाथ मुक्का एवं ठोस वस्तु से मारपीट करने लगे। कैलाश के साथ आये साथी अजय ने अपने पास रखे चाकू से हमला किया। अजय के चाकू को देखकर ईनोवा कार से आये लोग भागे और फिर कुछ देर में दो से तीन लोग और आये और मृतक एवं उसके दोस्तो के साथ फिर से गाली गलौच करने लगे कार में बैठे लोगों द्वारा हाथ मुक्का व ठोस वस्तु से मारपीट करने से हेमत साहू के सिर हाथ में चोट आया हैं। हेमंत साहू कैलाश और उसका दोस्त बचने के लिये फिर से अपने पास रखे चाकू से हमला किये जिनमें से कुछ लोगों को चोट आयी चाकू के हमले से बचने के लिये सभी लोग भागकर अपने कार में बैठे तब कैलाश कार के सामने आकर कार को रोकने का प्रयास करते समय आरोपी  ईनोवा सीजी CG 04 NF 8602 के चालक डिलेश मंडावी द्वारा अपने साथी लिलेश चंदन चंद्रशेखर साहू दुर्गेश साहू मनीष साहू रितेश उर्फ रिकू साहू के साथ मिलकर कैलाश तिवारी को हत्या करने के नियत से अपने वाहन को मृतक कैलाश के उपर गाडी चढ़ाकर हत्या करने से मृतक की मृत्यु होना पाया जाने से आरोपी डिलेश मांडवी लिलेश सेन चंदन यादव चंद्रशेखर साहू दुर्गेश साहू मनीष साहू रितेश उर्फ रिंकू साहू के विरूद्ध धारा 103 (1) 296,115 (2) 191 (2) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।  डिलेश मांडवी, लिलेश सेन, चंद्रशेखर साहू, दुर्गेश साहू, मनीष साहू, को हिरासत में पूछताछ में पूरी घटना  कबुल की। डिलेश मंडावी से  इनोवा  जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। संपूर्ण विवेचना से आरोपी डिलेश मांडवी, लिलेश सेन, चंद्रशेखर साहू, दुर्गेश साहू, मनीष साहू को ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया । प्रकरण के दो आरोपी चंदन यादव एवं रितेश उर्फ रिंकू साहू फरार है।

गिरफ्तार आरोपी

 1. डिलेश मंडावी पिता लवकुमार मंडावी उम्र 26 वर्ष

2. लिलेश उर्फ लालू सेन पिता ईश्वर सेन उम्र 26 वर्ष

3. दुर्गेश साहू पिता गोवर्धन साहू उम्र 29 वर्ष

4. मनीष साहू पिता राजुराम साहू उम्र 28 वर्ष सभी  न्यु सुभाष नगर टिकरापारा

5. चन्द्रशेखर साहू उर्फ शेखर पिता शत्रुहन साहू उम्र 28 वर्ष  ग्राम केन्द्री थाना अभनपुर


अन्य पोस्ट