ताजा खबर

शहीद पवन मंडावी को अंतिम विदाई देने उमड़ा जन सैलाब
24-Mar-2021 6:32 PM
शहीद पवन मंडावी को अंतिम विदाई देने उमड़ा जन सैलाब

2 साल पहले हुई थी शादी

  जनप्रतिनिधि-प्रशासनिक व पुलिस अफसर रहे मौजूद  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 24 मार्च।
मंगलवार को नारायणपुर में जवानों की बस को नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट से उड़ा दिया था, जिसमें शहीद होने वाले 5 जवानों में केशकाल विकासखंड के भर्रीपारा के पवन मंडावी भी थे। आज शहीद जवान को अंतिम संस्कार के लिए उनके गृहग्राम लाया गया, जहां जवान को पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, विधायक संतराम नेताम समेत सभी प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि दी। 

मरकाम-नेताम ने दी श्रद्धांजलि

आज शहीद पवन मंडावी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार हेतु नारायणपुर से गृहग्राम भर्रीपारा लाया गया। शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, केशकाल विधायक सन्तराम नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, कलेक्टर, एसपी समेत क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दिया। 

इस दौरान शहीद जवान पवन मंडावी के पिता नडगुराम मंडावी ने बताया कि मेरे 2 बेटे और 4 बेटियां हैं, सभी की शादी हो चुकी है। केवल दो साल पहले बेटे पवन मंडावी की  शादी हुई थी। एक माह पहले बेटा छुट्टियां लेकर घर आया था, उस वक्त हमने आखिरी बार उसे देखा था। अब हमारा बेटा हमें हमेशा के लिए चला गया।

 नक्सलियों की कायराना हरकत, चिंता का विषय-मोहन मरकाम 
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि देश की रक्षा करते हुए कल नारायणपुर में हमारे पांच जवान शहीद हो गए थे, मैं उन सभी जवानों को नमन करता हूं। हमारी छत्तीसगढ़ की सरकार शांति, सुरक्षा, विश्वास और विकास का एजेंडा लेकर चल रही थी, लेकिन नक्सलियों द्वारा इस प्रकार की कायराना हरकत हमारे लिए चिंता का विषय है। 

 शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है कांग्रेस सरकार-संतराम 
केशकाल विधायक संतराम नेताम ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हमारी भूपेश सरकार शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है। हमारे द्वारा शहीद के परिवार को आर्थिक व मानसिक रूप से सहयोग देने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस व भाजपा के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों समेत समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

 


अन्य पोस्ट