ताजा खबर

बिहार विधानसभा में हंगामा: नीतीश ने जताया अफ़सोस, तेजस्वी बोले- सत्ता किसी की बपौती नहीं
24-Mar-2021 4:51 PM
बिहार विधानसभा में हंगामा: नीतीश ने जताया अफ़सोस, तेजस्वी बोले- सत्ता किसी की बपौती नहीं

बिहार विधानसभा में मंगलवार को पुलिस विधेयक को लेकर हुए हंगामे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर अफ़सोस जताया है.

पटना में मौजूद पत्रकार नीरज प्रियदर्शी ने बताया कि सदन से पुलिस और प्रशासन कर्मियों ने विपक्षी विधायकों को घसीटकर ले जाकर बाहर फेंका था. विपक्षी दल आरजेडी का कहना है कि इस घटना में 2 महिलाओं समेत 12 विधायकों को चोटें आई हैं.

इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “सदन बहुमत और नियमों से चलता है ना कि ज़ोर-ज़बरदस्ती से. जो लोग भी सदन में इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं वह अपना नुक़सान कर रहे हैं. पता नहीं ऐसे लोगों के कौन सलाहकार हैं जो उन्हें अपना ही नुक़सान करने की सलाह दे रहे हैं.”

बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष पद पर जेडीयू विधायक महेश्वर हजारी के निर्वाचन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन को संबोधित कर रहे थे.

महेश्वर हजारी के निर्वाचन की घोषणा होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ख़ुशी जताई.

उन्होंने कहा,“जिन लोगों ने उपाध्यक्ष पद पर सामने से उम्मीदवार खड़ा किया वह आज सदन से ग़ायब हैं. सत्ता पक्ष की तरफ़ से महेश्वर हजारी के पक्ष में कुल 4 प्रस्ताव आए थे, जबकि विपक्ष ने अपने उम्मीदवार के लिए 6 प्रस्ताव रखे थे. लेकिन आज सदन में उनकी ग़ैर-मौजूदगी बता रही है कि बहुमत को लेकर उनके दिमाग़ में भी स्थिति स्पष्ट है."

वहीं नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा के अंदर विधायकों के साथ जिस तरह का दुर्व्यवहार हुआ है वह अलोकतांत्रिक है.

उन्होंने कहा, “मेरा नाम तेजस्वी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके कठपुतली अधिकारियों को अच्छे से पता होना चाहिए कि कोई भी सरकार स्थायी नहीं होती है. हमारे पास सभी का फ़ुटेज है. जनतंत्र में जनता मालिक होती है. सत्ता किसी की बपौती नहीं है.”

“विधानसभा के अंदर माननीय विधायकों के साथ जिस तरह का दुर्व्यवहार और मारपीट की गई वह पूर्णत: अलोकतांत्रिक है. इन्होंने एक असंसदीय परंपरा स्थापित की है. यदि मुख्यमंत्री इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए माफ़ी नहीं मांगते हैं, तो हम शेष कार्यकाल के लिए विधानसभा का बहिष्कार कर सकते हैं.”

विधानसभा में विपक्षी विधायकों की पिटाई से नाराज़ विपक्ष आज सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर रहा है.

विधानसभा की कार्यवाही जारी है लेकिन विपक्ष सदन में मौजूद नहीं है. विपक्ष सदन से बाहर विधान मंडल परिसर में अपना समानांतर सदन चला रहा है.

विपक्षी सदस्यों ने आरजेडी विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार भूदेव चौधरी को स्पीकर बना कर कार्यवाही शुरू की है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट