ताजा खबर

रमज़ान-क्रिसमस के जश्न से नहीं, दुर्गा और सरस्वती पूजा पर रोक से दिक्कत: अमित शाह
24-Mar-2021 11:05 AM
रमज़ान-क्रिसमस के जश्न से नहीं, दुर्गा और सरस्वती पूजा पर रोक से दिक्कत: अमित शाह

अंग्रेज़ी अख़बार द टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए साक्षात्कार में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि बीजेपी धार्मिक त्यौहारों की आज़ादी का संदेश दे रहे हैं.

अमित शाह से जब सांप्रदायिकता की राजनीति करने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहले ममता बनर्जी को ये बताना चाहिए कि उन्होंने राज्य में दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा पर प्रतिबंध क्यों लगाया था.

उन्होंने कहा, ''हमें रमज़ान और क्रिसमस के त्यौहारों के जश्न से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन दूर्गा पूजा और सरस्वती पूजा पर रोक लगाने से हमें दिक्कत है.''

बीजेपी पश्चिम बंगाल में 200 से ज़्यादा सीटें जीतेगी और असम में भी सरकार बनाएगी. अमित शाह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल के 85 प्रतिशत बूथों पर समितियां बना चुकी है और पार्टी का ढांचा राज्य में बहुत मज़बूत है. अमित शाह ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में दो सौ से अधिक सीटें जीतेगी.

असम के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस और बदरद्दीन अजमल की पार्टी के बीच गठबंधन ही उनकी हार का कारण बनेगा.

शाह ने कहा कि असम में बीते पांच सालों में शांति स्थापित हुई है और 2,000 से अधिक अलगाववादियों ने आत्मसमर्पण किया है. शाह ने कहा कि राज्य में चाय बाग़ान के मज़दूर मज़बूती से बीजेपी के साथ खड़े हैं.

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के असम दौरों को उन्होंने 'पिकनिक' कहा और दावा किया कि बीजेपी राज्य में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. तमिलनाडु केरल और पुद्दुचेरी के बारे में पूछे गए सवाल पर शाह ने कहा कि तमिलनाडु में एनडीए सरकार बनाएगी जबकि तीनों राज्यों में बीजेपी की सीटें बढ़ेंगी.

बीजेपी ने असम के लिए पार्टी के चुनावी घोषणापत्र में सीएए (नागरिकता संशोधन क़ानून) का ज़िक्र नहीं किया है जबकि पश्चिम बंगाल में पार्टी ने इसे लागू करने का वादा किया है.

इस बारे में पूछे गए सवाल पर अमित शाह ने कहा कि सीएए एक देशव्यापी क़ानून है. उन्होंने कहा, ''पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने इसका विरोध किया है इस वजह से इसे घोषणापत्र में शामिल किया गया है.''

उन्होंने कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में मोदी सरकार के विकास के एजेंडे के दम पर जीतेगी. उन्होंने कहा, ''कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग ये चुनाव ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं वो उनके दस साल के दुशासन के ख़िलाफ़ अपना मन बना चुके हैं.'' (bbc.com)


अन्य पोस्ट