ताजा खबर

महाराष्ट्र के पूर्व अधिकारी ने ट्रांसफर रैकेट के बारे में चेताया था
24-Mar-2021 11:04 AM
महाराष्ट्र के पूर्व अधिकारी ने ट्रांसफर रैकेट के बारे में चेताया था

इमेज स्रोत,FACEBOOK / ANIL DESHMUKH


 

अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ महाराष्ट्र की राज्य की पुलिस अधिकारी रश्मि शुक्ला ने बीते साल अगस्त में डीजीपी को एक पत्र लिखकर शीर्ष पुलिस अधिकारियों की पैसों के बदले पोस्टिंग कराने के रैकेट के बारे में जानकारी दी थी.

इस पत्र के बारे में जानकारियाँ सामने आने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बेजीपी नेता देवेंद्र फणनवीस ने दिल्ली आकर केंद्रीय गृह सचिव से मुलाक़ात की है और उन्हें सीलबंद लिफ़ाफ़े में 6.3 जीबी डेटा के रिकॉर्ड दिए हैं, जिनमें अधिकारियों के तबादलों के सौदों के बारे में जानकारी है.

रश्मि शुक्ला के सात पन्नों के पत्र में गृहमंत्री अनिल देशमुख के अलावा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार का नाम भी है. इस पत्र में राज्य में तैनात कई आईपीएस अधिकारियों के नाम भी हैं. आरोप हैं कि ये आईपीएस अधिकारी तबादला रैकेट में शामिल लोगों के संपर्क में थे.

बीजेपी नेता देवेंद्र फणनवीस ने इस मामले में सीबीआई जाँच की मांग की है. फणनवीस ने कहा, ''ये साफ़ हो गया है कि राज्य सरकार किसी को बचाने की कोशिश कर रही है, यदि ज़रूरत पड़ी तो हम अदालत तक जाएंगे.''

वहीं, एनसीपी ने रश्मि शुक्ला को बेजीपी का एजेंट कहा है. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि शुक्ला ने बिना अनुमति के नेताओं के फ़ोन टैप किए हैं. उन्होंने कहा कि फ़ोन तब टैप किए गए जब महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार बनाई जा रही थी. (bbc.com)


अन्य पोस्ट