ताजा खबर

सेंट जेवियर्स स्कूल में भारी हंगामा, छात्रों के बीच चले बेल्ट, घूंसे, पालकों ने गेट तोड़ा
24-Mar-2021 10:44 AM
सेंट जेवियर्स स्कूल में भारी हंगामा, छात्रों के बीच चले बेल्ट, घूंसे, पालकों ने गेट तोड़ा

बिलासपुर, 24 मार्च। सेंट जेवियर्स स्कूल में प्रायोगिक परीक्षा के दौरान टेबल में बैग रखने के नाम पर शुरू हुआ विवाद भरनी और व्यापार विहार ब्रांच के छात्रों के बीच मारपीट तक पहुंच गया। कुछ छात्राओं को भी पीटा गया। घबराई छात्राओं ने अपने को एक कमरे में बंद कर लिया। सूचना मिलने पर पहुंचे पालकों ने गेट नहीं खोलने पर उसे तोड़ दिया।

सेंट जेवियर्स स्कूल की मुख्य शाखा भरनी में प्रायोगिक परीक्षा रखी गई थी, जिसमें व्यापार विहार शाखा के छात्रों को भी सम्मिलित किया गया था। व्यापार विहार की छात्र-छात्रा एक कमरे की टेबल पर अपने साथ लाये बैग रखने लगे तो भरनी स्कूल के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के साथ उनका विवाद हो गया। छात्रों के बीच मारपीट शुरू हो गई। छात्राओं ने बीच बचाव किया गया तो उन पर भी बेल्ट से वार किया गया। घबराई छात्राओं ने एक कमरे में अपने आपको बंद कर लिया। छात्रों ने स्कूल फर्नीचर और खिड़कियों के शीशे भी तोड़ डाले।

व्यापार विहार के छात्रों में से किसी ने अभिभावकों को इसकी सूचना दे दी। कई पालक तुरंत स्कूल पहुंच गये। वहां उन्होंने मुख्य द्वार को बंद पाया तो उन्होंने गेट का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया। परिजनों ने स्कूल प्रबंधकों से मांग की वे उन छात्रों को सामने लाये जिन्होंने मारपीट की है। स्कूल प्रबंधन ने पालकों का गुस्सा देखकर उन्हें पहले ही एक कमरे में छिपा दिया। प्रबंधन को लग रहा था कि उनके साथ मारपीट हो सकती है।

सूचना मिलने पर पहुंची सकरी पुलिस ने किसी तरह बीच बचाव किया और एक घंटे तक चले हंगामे को रोका।

भरनी स्कूल के प्राचार्य जितेन्द्र सिंह हुंडल का कहना है कि छात्रों के बीच बहस हुई है, मारपीट नहीं। कुछ बाहरी तत्वों ने पहुंचकर हंगामा और तोड़फोड़ की जिसकी शिकायत सकरी थाने में की गई है।  


अन्य पोस्ट