ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 मार्च। पिछले साल 2020 में राजधानी रायपुर के 502 एवं आसपास जिलों के 282 लोगों ने ऑनलाइन धारदार व बटनदार चाकू मंगाया। इसमें से 318 चाकू यहां के अलग-अलग थानों में जमा किए गए हैं। चाकू मंगाने वालों में बड़ों के साथ 119 नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं, जांच जारी है।
राजधानी रायपुर एवं आसपास चाकूबाजी की छोटी-बड़ी घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने अवैध रूप से चाकू लेकर घुमने और बेचने वालों की पतासाजी शुरू की। इस दौरान पता चला कि ऑनलाईन शॉपिंग साईट्स जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शॉपिंग साईट से कई लोग धारदार व घातक चाकू मंगा रहे हैं। ऐसे में इस साइट्स पर लगातार नजर रखी गई, ताकि चाकूबाजी की घटनाओं को रोका जा सके।
सीटी एसपी लखन पटले ने आज ऑनलाइन धारदार-बटनदार चाकू मंगाने को लेकर मीडिया को बताया कि पिछले साल 2020 में राजधानी रायपुर के 502 एवं आसपास जिलों के 282 लोगों ने ऑनलाइन धारदार व बटनदार चाकू मंगाया। इसमें से 318 चाकू यहां के अलग-अलग थानों में जमा किए गए हैं। चाकू मंगाने वालों में बड़ों के साथ 119 नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं। सूची में नामित लोगों की जांच जारी है। आसपास जिलों को भी सूची भेजकर कार्रवाई के लिए लिखा गया है।
उनका कहना है कि जो लोग किचन या अन्य उपयोग के लिए चाकू खरीदे हैं, उनसे इस संबंध में लिखित में जानकारी ली जा रही हैं। 119 नाबालिग बच्चों द्वारा मंगाए गए चाकू को लेकर परिजनों को थाना बुलाकर समझाईश दी जा रही है। उनका कहना है कि बच्चों द्वारा ऑनलाइन चाकू मंगाने की कई पालकों को जानकारी नहीं है। दूसरी तरफ, अवैध रूप से चाकू रखकर घुमते पाए जाने पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। चाकू जमा करने वालों में 11 पुराने बदमाश भी शामिल हैं। उनसे 11 चाकू किए गए हैं।


