ताजा खबर

हाईकोर्ट के दो अतिरिक्त न्यायाधीशों को चीफ जस्टिस ने शपथ दिलाई
22-Mar-2021 1:26 PM
हाईकोर्ट के दो अतिरिक्त न्यायाधीशों को चीफ जस्टिस ने शपथ दिलाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 22 मार्च।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में आज सुबह मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पी.आर. रामचंद्रन मेनन ने नवनियुक्त दो अतिरिक्त न्यायाधीश नरेन्द्र कुमार व्यास व नरेश कुमार चंद्रवंशी को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम एक सादे समारोह में कोर्ट नंबर एक में रखा गया था। हाईकोर्ट के सभी जज, न्यायिक अधिकारी एवं अनेक अधिवक्ता इस मौके पर उपस्थित थे।

इन दो जजों के शपथ लेने के बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या 16 हो गई है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जजों के 22 पद स्वीकृत हैं। 


अन्य पोस्ट