ताजा खबर
बांग्लादेश में फ़ेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की आलोचना करने वाले युवक को आज पुलिस ने अदालत में पेश किया.
इस युवक के ख़िलाफ़ 'डिजिटल सिक्योरिटी एक्ट' के तहत केस दर्ज किया गया है.
उत्तर पश्चिमी बांग्लादेश के ठाकुरगांव ज़िले की पुलिस ने इस युवक को शनिवार दोपहर गिरफ़्तार किया था.
इस गिरफ़्तारी के बारे में ज़्यादा जानकारी देते हुए ठाकुरगाँव सदर क्षेत्र के पुलिस अधिकारी तनवीरुल इस्लाम ने बीबीसी से कहा, "बलियाडांगी क्षेत्र के निवासी इस युवक ने फ़ेसबुक पर चार मिनट का एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें वो ना केवल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बल्कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री का भी मज़ाक बना रहा था."
इस विवादित वीडियो में वह युवक बताता है कि वो क्यों पीएम मोदी का अपने देश में स्वागत नहीं करना चाहता.
मोदी की प्रस्तावित बांग्लादेश यात्रा
पीएम मोदी 26-27 मार्च को बांग्लादेश के दौरे पर होंगे. उनकी इस यात्रा का कुछ अन्य संगठनों ने भी विरोध किया है. पुलिस ने बताया कि युवक को गिरफ़्तार कर लिया गया है और उन्होंने उसका फ़ोन भी ज़ब्त कर लिया है.
पुलिस का आरोप है कि इस युवक ने फ़ेसबुक पर अपने वीडियो के माध्यम से कई भड़काऊ बातें कहीं. पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान युवक ने कहा कि उसने फ़ेसबुक पर लाइक, कमेंट और शेयर पाने के इरादे से यह वीडियो वायरल किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की 50वीं वर्षगाँठ में शामिल होने के लिए बांग्लादेश की मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर ढाका जा रहे हैं. इस युवक को जिस क़ानून के तहत पुलिस ने गिरफ़्तार किया है, उसे लेकर बांग्लादेश में काफ़ी विवाद रहा है.
बांग्लादेश में बहुत से लोग मानते हैं कि देश में राजनीतिक असंतोष दो दबाने के लिए इस क़ानून का उपयोग किया जाता है. (bbc.com)


