ताजा खबर

शरद पवार बोले, अनिल देशमुख पर अगले दो दिन में होगा फ़ैसला
21-Mar-2021 5:55 PM
शरद पवार बोले, अनिल देशमुख पर अगले दो दिन में होगा फ़ैसला

महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल के बीच, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने रविवार को प्रेस वार्ता कर ये बात कही कि "परमबीर सिंह को मुंबई के पुलिस कमिश्नर के पद से हटाया गया, इसलिए वे ऐसे आरोप लगा रहे हैं."

उन्होंने कहा कि देशमुख पर जो आरोप लगे हैं, वो वाक़ई गंभीर हैं, लेकिन परमबीर सिंह ने इस संबंध में कोई सबूत नहीं दिये हैं.

प्रेस से बातचीत में पवार ने कहा, "परमबीर सिंह ने अपने पत्र में 100 करोड़ रुपये वसूलने की बात कही, लेकिन ये नहीं बताया कि पैसा कहाँ गया. सवाल ये है कि परमबीर सिंह ने पद पर रहते हुए ये आरोप क्यों नहीं लगाये. पिछले साल परमबीर सिंह ने सचिन वाझे को बहाल किया था. उन्होंने ही उन्हें संवेदनशील मामले दिये. ये निर्णय सीएम या गृहमंत्री ने तो नहीं लिये थे."

जब उनसे पूछा गया कि क्या गृहमंत्री को सचिन वाझे के मामले (बहाली) की जानकारी नहीं थी? इस पर उन्होंने कहा कि "एक सब-इंस्पेक्टर की नियुक्ति या उसकी बहाली प्रदेश का गृहमंत्री नहीं करता."

शरद पवार बोले, "सरकार के अस्तित्व पर इसका कोई असर नहीं होगा. सरकार की छवि पर भी इसका कोई असर नहीं होगा."

उन्होंने कहा कि 'अनिल देशमुख पर कल या परसो तक फ़ैसला हो सकता है. कोई भी निर्णय सीएम और एनसीपी नेताओं में बातचीत के बाद लिया जायेगा.'

शरद पवार ने कहा कि 'वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को सुझाव देंगे कि पूर्व आईपीएस अधिकारी जूलियो रेबेरो से इन मामले की जाँच में मदद ली जा सकती है.' (bbc.com)


अन्य पोस्ट