ताजा खबर

आरिफ शेख फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड से सम्मानित
20-Mar-2021 1:38 PM
आरिफ शेख फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड से सम्मानित

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 20 मार्च।
हर हेड हेलमेट अभियान के लिए आईपीएस आरिफ शेख फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड से सम्मानित किए गए। उन्होंने 2019 में रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस पर करीब 16 हजार जरुरतमंदों को हेलमेट का वितरण किया था। 
बताया गया कि कम्युनिटी पुलिसिंग द्वारा जनता में अपने विश्वास को कायम रखने और नए कार्यों के लिए विभिन्न केटेगरी में यह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न केटेगरी में पुलिस विभागों को सम्मान किया गया। वहीं  आइपीएस आरिफ शेख एवं रायपुर पुलिस द्वारा चलायी गई मुहिम हर हेड हेलमेट भी रोड सेफ्टी एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट केटेगरी में सम्मानित हुई। यह अभियान आईपीएस आरिफ शेख द्वारा 2019 में रायपुर एसएसपी रहते हुए चलायी गई थी। जब उन्होंने करीब 16 हजार हेल्मेट्स का वितरण करीब 6 घंटे में करते हुए एक वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया था।


अन्य पोस्ट