ताजा खबर

सीआरपीएफ जवान के खाते से 6 लाख पार
20-Mar-2021 1:25 PM
सीआरपीएफ जवान के खाते से 6 लाख पार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 20 मार्च।
मंदिरहसौद के तुलसी बाराडेरा स्थित सीआरपीएफ कैंप के एक जवान के बैंक खाते से 4 बार में 6 लाख से अधिक रुपये पार हो गया। जवान की शिकायत पर पुलिस ठगी का मामला दर्जकर जांच में लगी है। फिलहाल अज्ञात फोन धारक का पता नहीं चल पाया है, जांच जारी है। 
पुलिस के मुताबिक तुलसी बाराडेरा स्थित सीआरपीएफ कैंप के एक जवान रामचंद यादव (42) के पास 16 मार्च की रात किसी अज्ञात का बार-बार फोन आया। इस दौरान अज्ञात फोन धारक ने सीआरपीएफ जवान को कहा कि आपका फोन नंबर ब्लॉक हो गया है। 10 रुपये का रिचार्ज करना पड़ेगा। उसने यह बात कहते हुए जवान से ओटीपी नंबर भी पूछ लिया। इसके बार उसके खाते से चार बार में 6 लाख 15 हजार रुपये पार हो गया। 
बताया गया कि सीआरपीएफ जवान को रकम पार होने की जानकारी  एसएमएस आने पर हुई। इसके बाद उसने इसकी लिखित शिकायत मंदिरहसौद पुलिस में की। पुलिस अज्ञात फोन धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में लगी है। फिलहाल आरोपी का पता नहीं चल पाया है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी ओटीपी नंबर पूछकर खाते से रकम पार करने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। 


अन्य पोस्ट