ताजा खबर

बीजेपी प्रत्याशी ने कहा, बिना पूछे उम्मीदवार बना दिया, मैंने पार्टी भी जॉइन नहीं की
19-Mar-2021 4:23 PM
बीजेपी प्रत्याशी ने कहा, बिना पूछे उम्मीदवार बना दिया, मैंने पार्टी भी जॉइन नहीं की

Image caption: बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी और शिखा मित्रा की मुलाक़ात का यह फ़ोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था


-शिखा मित्रा

भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की जो दूसरी सूची जारी की है, उसमें एक ऐसे उम्मीदवार का नाम है जिनका कहना है कि ‘पार्टी ने उनसे पूछे बिना ही उन्हें उम्मीदवार घोषित कर दिया.’

कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता, दिवंगत सोमन मित्रा की पत्नी शिखा मित्रा ने कहा है कि ‘वे आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी.’ जबकि बीजेपी ने उन्हें कोलकाता की चौरिंगी सीट से अपना उम्मीदवार बताया है.

प्रेस से बात करते हुए शिखा मित्रा ने शुक्रवार को कहा, “मुझे मीडिया से पता चल रहा है कि बीजेपी ने मुझे उम्मीदवार बनाया है. वो ही बता रहे हैं कि हमने बीजेपी जॉइन कर ली है. कोई बताये कि पूरा प्लेटफ़ॉर्म अलग है, सब कुछ अलग है, तो हम कैसे बीजेपी जॉइन करेंगे.”

जब उनसे पूछा गया कि पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है, तो उन्होंने कहा, “बीजेपी का माथा (दिमाग़) ख़राब हो गया है. कोई बताये कि तबीयत ठीक है बीजेपी वालो की? ये सुनकर मेरा मूड ही ख़राब हो गया. बहुत हैरानी होती है. पहली बार शुभेंदु जी आये, तभी मैंने उन्हें ना कर दिया था. फिर आज ये बात सुनने को क्यों मिल रही है, मुझे समझ नहीं आ रहा. मुझे लगता है कि बीजेपी के पास उम्मीदवार नहीं हैं.”

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव के लिये बृहस्पतिवार को अपने 148 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें शिखा मित्रा, पार्टी के उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, पार्टी की राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा का नाम शामिल है.

तृणमूल कांग्रेस के नेता बीजेपी की इस ग़लती पर पार्टी का मज़ाक बना रहे हैं.

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया है कि ‘बीजेपी ने अंतत: दो सप्ताह बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की और उस सूची में जिनका नाम है, वो कह रहे हैं कि वो पार्टी में नहीं हैं, वो चुनाव नहीं लड़ेंगे. अमित शाह को थोड़ा होमवर्क करने की ज़रूरत है.’

वहीं, टीएमसी नेता डैरेक ओ ब्राएन ने लिखा, “हर बार, जब बीजेपी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करती है, तो ऑमलेट बनाया जा सकता है क्योंकि उन पर इतने अंडे फेंके जाते हैं.”

पिछले सप्ताह, एक 31 वर्षीय नेता ने केरल में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था और उन्होंने कहा था कि वे राजनीति छोड़ रहे हैं.


अन्य पोस्ट