ताजा खबर

अहमदाबाद टी20 : सूर्यकुमार का अर्धशतक, भारत ने बनाए 8/185
18-Mar-2021 9:12 PM
अहमदाबाद टी20 : सूर्यकुमार का अर्धशतक, भारत ने बनाए 8/185

रायपुर, 18 मार्च| सूर्यकुमार यादव (57) के शानदार अर्धशतक के दम पर भारत ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टी20 मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 185 रन बनाए। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। भारत ने सूर्यकुमार के 31 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 57 रन की शानदार पारी के दम पर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

भारत की पारी में श्रेयस अय्यर ने 18 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन, ऋषभ पंत ने 23 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 30 रन, लोकेश राहुल ने 14, रोहित शर्मा ने 12, हार्दिक पांड्या ने 11, वाशिंगटन सुंदर ने चार और कप्तान विराट कोहली ने एक रन बनाए। 

इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने चार विकेट विकेट लिया जबकि बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड और सैम करेन ने एक-एक विकेट लिया। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट