ताजा खबर

एमपी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में एंट्री से पहले कोरोना जांच रिपोर्ट दिखाना जरूरी?
18-Mar-2021 2:56 PM
एमपी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में एंट्री से पहले  कोरोना जांच रिपोर्ट दिखाना जरूरी?

महाराष्ट्र से आए लोगों की वजह से संक्रमण बढ़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 मार्च।
प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि विशेषकर महाराष्ट्र से आए लोगों की वजह से संक्रमण में यहां तेजी से इजाफा हुआ है। सरकार अब मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में एंट्री से पहले कोरोना आरटीपीसीआर रिपोर्ट को अनिवार्य करने पर विचार कर रही है। 

देश में कोरोना की दूसरी लहर आने के संकेत हैं। छत्तीसगढ़ में भी पिछले एक हफ्ते में कोरोना के मामले दोगुने से अधिक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का मानना है कि छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू हो गया है, और वहां से लोगों की आवाजाही की वजह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। विशेषकर रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव कोरोना के मामले की बढऩे की प्रमुख वजह यही बताई जा रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में यहां 887 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढक़र करीब 53 सौ तक पहुंच गई हैं।

दूसरी तरफ, सीमावर्ती महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित हैं।  यहां पूरे देश के कुल कोरोना प्रकरणों में से आधे से ज्यादा मामले महाराष्ट्र के आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने एक बड़ी पहल की है। इसमें दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को मध्यप्रदेश में एंट्री से पहले आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाना होगा। अन्यथा उन्हें क्वारंटीन करने का प्रावधान है। 

कुछ इसी तरह की सख्ती केरल और कर्नाटक व दिल्ली सरकार ने भी दिखाई है। छत्तीसगढ़ में भी सीमावर्ती महाराष्ट्र की वजह से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए चेकपोस्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखाना जरूरी करने पर विचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के एक आला अफसर ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि अगर इस तरह कठोर कदम नहीं उठाया गया, तो कोरोना के मामले और भी तेजी से बढ़ेंगे। 

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई है, और कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लौटने के बाद कोरोना संक्रमण रोकने के उपायों पर कोई ठोस फैसला लिया जा सकता है। बहरहाल, अगले दो-तीन दिनों में कोरोना के रोकथाम के लिए कुछ और सख्ती की जा सकती है। 


अन्य पोस्ट