ताजा खबर
बेंगलुरु, 17 मार्च| बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) ने बुधवार को अलग-अलग अभियान चलाकर ड्रग्स बेचने वाले दो नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। इनसे एक्स्टसी पिल्स, एलएसडी स्ट्रिप्स और कोकीन बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 65 लाख रुपये है। गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान 38 वर्षीय जोसेफ नडुक्वे ओकाफोर और 38 वर्षीय उजोचुकुव मार्कमौरिस एमबीट्यूग्वु के रूप में की गई।
सीसीबी ने दावा किया कि जोसेफ से लगभग 65 ग्राम कोकीन, 50 एक्स्टसी गोलियां और 56 एलएसडी स्ट्रिप्स बरामद हुआ, जिसका मूल्य लगभग 15 लाख रुपये था, जबकि उजोचुकुवु से 650 ग्राम कोकीन, 91 स्टैटासी टैबलेट और 56 एलएसडी स्ट्रिप्स बरामद हुआ, जिसका मूल्य लगभग 50 लाख रुपये था।
पुलिस ने कहा कि दोनों ड्रग पेडलर्स को तब गिरफ्तार किया गया, जब पुलिस को एक अन्य ड्रग पेडलर से गुप्त सूचना मिली, जिसे कुछ समय पहले गिरफ्तार किया गया था।
जोसेफ को येलहंका इलाके में जक्कुर के पास गिरफ्तार किया गया, जबकि उजोचुकु को ब्युटारायणपुरा के पास अमृताहल्ली से गिरफ्तार किया गया। (आईएएनएस)


