ताजा खबर

दिल्ली में बढ़ीं पाबंदियां, केरल और महाराष्ट्र के मुसाफिरों पर खास नजर, रेलवे स्टेशन पर होगा फ्री COVID टेस्ट
17-Mar-2021 6:49 PM
दिल्ली में बढ़ीं पाबंदियां, केरल और महाराष्ट्र के मुसाफिरों पर खास नजर, रेलवे स्टेशन पर होगा फ्री COVID टेस्ट

-चंदन कुमार

दिल्ली.  कोरोना के बढ़ते मामले को देखकर कई राज्यों ने सख़्ती बढ़ा दी है. राजधानी दिल्ली में भी ट्रेन से आने और जाने वालों की जांच को सख़्त कर दिया है. खासकर महाराष्ट्र और केरल की तरफ से आने वाले मुसाफिरों पर खास नजर रखी जा रही है. इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर दिल्ली सरकार की तरफ से मुफ़्त में कोविड का टेस्ट किया जा रहा है. इसमें रेलवे और दिल्ली पुलिस से भी मदद ली जा रही है. रेलवे में ट्रेन से सफर करने वाले हर मुसाफिर की जानकारी सुरक्षित रखी जाती है. मुसाफिर जहां से ट्रेन ले रहे हैं वहां का पूरा पता और जहां जा रहे हैं वहां का पूरा पता रेलवे अपने पास रखता है.

इस तरह से जरूरत पड़ने पर यह जानकारी स्थानीय सरकार और प्रशासन को दे दी जाती है. फिलहाल कोविड के लिए मुसाफिरों की रैंडम जांच की जाती है और जांच रिपोर्ट उनके मोबाइल फोन के अलावा राज्य सरकार को भी भेज दी जाती है.

स्टॉल लगाकर किया जा रहा टेस्ट

राजधानी दिल्ली के सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर दिल्ली सरकार की तरफ से RTPCR और रैपिड एंटिजेन दोनो ही टेस्ट मुफ़्त कराये जा रहे हैं. नई दिल्ली स्टेशन पर ऐसे दो स्टॉल लगाए गए हैं जहां हर रोज औसतन 100 टेस्ट हो रहे हैं. इसके अलावा भी निज़ामुद्दीन, आनंद विहार और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर पर मुफ़त कोविड टेस्ट किए जा रहे है. वहीं दिल्ली के सभी प्रमुख बस अड्डों पर भी कोविड जांच केन्द्र बनाकर बाहर से आने वाले मुसाफिरों की जांच की जा रही है. देश के कई इलाकों में कोविड के एक बार फिर से बढ़ते मामलों के की वजह से ये सख़्ती फिलहाल बढ़ाई गई है. रेलवे भी इसके लिए हर मुसाफिर को मास्क लगाने की हिदायत देता दिख रहा है और स्टेशनों पर ख़ास निगरानी रखी जा रही है.
 


अन्य पोस्ट