ताजा खबर

कांग्रेस के भीतर जी-23 गुट पर पहली बार बोले राहुल गाँधी
17-Mar-2021 8:36 AM
कांग्रेस के भीतर जी-23 गुट पर पहली बार बोले राहुल गाँधी

कांग्रेस के 23 असंतुष्ट नेताओं (जी-23) के समूह पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को पहली बार टिप्पणी की.

उन्होंने कहा है कि इस तरह का समूह कांग्रेस को छोड़कर किसी और पार्टी में हो ही नहीं सकता है.

अमेरिका स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी की फ़ैकल्टी और छात्रों के साथ वर्चुअल बातचीत में राहुल गांधी ने गांधी परिवार के पार्टी से अलग होने या न होने जैसे मुद्दों पर भी अपनी राय रखी.

उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सम्मिलित स्वभाव पर बात करते हुए कहा कि यही पार्टी बातचीत और समझौतों की अनुमति देती है.

राहुल गांधी ने कहा, “उदाहरण के लिए यहाँ पर 20 लोग हैं, 20 लोगों का समूह है जिसका कांग्रेस पर अलग नज़रिया है. क्या आप सोच सकते हैं कि ऐसा बीजेपी, बीएसपी, तृणमूल कांग्रेस में हो सकता है?”

‘जी-23’ उन नेताओं के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है जिन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में भारी परिवर्तन की मांग की थी.

गांधी परिवार को क्या नए नेतृत्व को कांग्रेस में आगे नहीं करना चाहिए? इस सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि उनके परिवार से कोई भी व्यक्ति सन 1989 के बाद से प्रधानमंत्री पद पर नहीं रहा है.

साथ ही उन्होंने कहा कि नया पार्टी प्रमुख चुनाव के ज़रिए चुना जाएगा. (bbc.com)

 

 


अन्य पोस्ट