ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 16 मार्च। आए दिन के विवाद से तंग आकर पति ने घर में सो रही पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पति ने स्वयं पुलिस थाने पहुंचकर अपना जुर्म कुबूल लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
झगराखंड थानांतर्गत ग्राम पंचायत बुंदेली नवापारा निवासी 37 वर्षीय आरोपी पति हृदय सिंह मंगलवार की सुबह पौने 9 बजे साइकिल में सवार होकर झगराखंड पुलिस थाने पहुंचा और अपनी पत्नी 33 वर्षीय बूंदकुंवर की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि साल 2002 में उसकी शादी हुई थी। उसका 10 वर्ष का एक बेटा भी है, लेकिन पति-पति के बीच आए दिन विवाद होता रहता था, जिससे वह तंग आ चुका था।
उसने बताया कि बीती रात उसकी पत्नी ने उसके लिए खाना नहीं बनाया जिसे लेकर उनके बीच काफी वाद-विवाद हुआ। विवाद के बाद वे दोनों अपने-अपने बिस्तर में जाकर सो गए, लेकिन वह पूरी रात जागता रहा। आए दिन के विवाद से तंग आकर उसने योजना बनाई और अलसुबह 4 बजे जब उसकी पत्नी गहरी नींद में थी, उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी के द्वारा स्वयं थाने पहुंचकर अपना जुर्म स्वीकार कर लिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बना उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


