ताजा खबर

मोदी के प्रमुख सलाहकार पीके सिन्हा ने दिया इस्तीफा
16-Mar-2021 5:50 PM
 मोदी के प्रमुख सलाहकार पीके सिन्हा ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली, 16 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सलाहकार पीके सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफे के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है. पिछले साल सितंबर के महीने में पीके सिन्हा को पीएम मोदी का प्रमुख सलाहकार बनाया गया था.

इससे पहले उन्हें अगस्त 2019 में प्रधानमंत्री का OSD बनाया गया था. इससे पहले पीके सिन्हा चार साल तक कैबिनेट सचिव के पद पर रहे थे. सिन्हा केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव के पद पर भी रहे हैं. वे उत्तर प्रदेश कैडर के 1978-बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं.


अन्य पोस्ट