ताजा खबर

लोकसेवा गारंटी के पौने दो करोड़ आवेदन, साढ़े 4 लाख वापस हुए
15-Mar-2021 4:04 PM
लोकसेवा गारंटी के पौने दो करोड़ आवेदन, साढ़े 4 लाख वापस हुए

2 हजार से अधिक लंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 मार्च।
प्रदेश में दो साल में लोकसेवा गारंटी के करीब पौने दो करोड़ आवेदन आए थे, जिनमें से साढ़े 4 लाख आवेदनों को वापस कर दिया गया। फिलहाल साढ़े 62 हजार से अधिक आवेदन लंबित हैं। 

प्रदेश में लोकसेवा गारंटी के तहत 260 सेवाएं अधिसूचित हैं। इनमें ऊर्जा, श्रम, पीएचई, राजस्व, नगरीय प्रशासन, समाज कल्याण, आदिम जाति विकास, खाद्य विभाग, वन, गृह, स्वास्थ्य, कृषि, महिला बाल विकास, परिवहन, पंचायत, आवास-पर्यावरण, योजना, वित्त, उद्योग, उच्च शिक्षा, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग, सहकारिता विभाग, जल संसाधन, वाणिज्यिक कर, मछली पालन, खेल, संस्कृति, ग्रामोद्योग, विधि, पशुधन और जेल विभाग हैं।

यह बताया गया कि पिछले दो साल में सभी जिलों में लोकसेवा गारंटी के तहत 1 करोड़ 77 लाख, 73 हजार 279 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें 1 करोड़ 72 लाख 61 हजार 753 आवेदन अनुमोदित हुए। इन पर कार्रवाई की गई। 4 लाख 54 हजार 547 आवेदन वापस हुए हैं। 62 हजार 725 आवेदन लंबित हैं। 
 

 


अन्य पोस्ट