ताजा खबर
गांव में घुसे हाथी, मवेशी को कुचल मारा
15-Mar-2021 12:52 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवाडीह जंगल की ओर, दूर रहने मुनादी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंंद, 15 मार्च। आज सुबह समीपस्थ गांव कोसरंगी में दो हाथी गांव में घुस गये। हाथी के अचानक गांव में आ जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गया। बताया जा रहा है यहां हाथियों ने एक मवेशी को भी कुचलकर मार डाला।
बताया जा रहा है कि दोनों हाथी कोसरंगी गांव से निकलकर हाइवे पार करते हुए नवाडीह जंगल की ओर चले गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है। इसके बाद वन विभाग की टीम सतत निगरानी रख रही है। हाथियों से दूर रहने ग्रामीणों को कोटवार के जरिए मुनादी कर लगातार हिदायत दी जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


