ताजा खबर

अमेरिका ने की संपर्क की कोशिशें लेकिन उत्तर कोरिया ‘नहीं दे रहा जवाब’
15-Mar-2021 12:21 PM
अमेरिका ने की संपर्क की कोशिशें लेकिन उत्तर कोरिया ‘नहीं दे रहा जवाब’

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने बताया है कि वह उत्तर कोरिया की सरकार से फ़रवरी से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है लेकिन उनकी ओर से अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है.

अधिकारियों ने बताया है कि अमेरिका कई तरीक़ों से उत्तर कोरिया से संपर्क स्थापित करने की कोशिश कर रहा है ताकि दोनों देशों के बीच तनाव कम किया जा सके.

उत्तर कोरिया के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के कारण दोनों देशों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है.

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जॉन्ग-उन के बीच तीन बैठकें पहले हो चुकी हैं.

हालांकि, यह वार्ता नाकाम रही क्योंकि उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियारों को समाप्त करने से इनकार कर दिया था. अमेरिकी और पश्चिमी ताक़तों की यह मांग रही है कि उत्तर कोरिया सबसे पहले परमाणु हथियारों को नष्ट करे.

उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने अभी तक जो बाइडन को अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में भी स्वीकृति नहीं दी है.

अमेरिका ने उत्तर कोरिया से संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया मिशन के ज़रिए संपर्क करने की कोशिशें की हैं.

एक अमेरिकी अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा कि उत्तर कोरिया के साथ संपर्क की ‘कई कोशिशें’ की गई थीं लेकिन उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन उत्तर कोरिया के लिए अपनी नीति की समीक्षा की घोषणा कर चुके हैं जिसको अप्रैल में सार्वजनिक किया जाएगा. (bbc.com)


अन्य पोस्ट