ताजा खबर
महाशिवरात्रि का अवकाश होने से घरेलू शेयर बाजार में आज कारोबार बंद
11-Mar-2021 11:44 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 11 मार्च | महाशिवरात्रि का अवकाश होने के कारण गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार बंद है। वहीं, कमोडिटी वायदा बाजार में दिन के सत्र में कारोबार बंद है जबकि शाम के सत्र में कारोबार चालू रहेगा। भगवान शिव और देवी पार्वती के विवाह का पर्व महाशिवरात्रि लोग श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को बीते सत्र से 254.03 अंकों यानी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 51,279.51 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 76.40 अंकों यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 15,174.80 पर ठहरा। अगले दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में पूर्ववत कारोबार चलेगा। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


