ताजा खबर

30 लाख की अवैध शराब जब्त, गिरफ्तार
10-Mar-2021 12:46 PM
30 लाख की अवैध  शराब जब्त, गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 10 मार्च।
राजधानी रायपुर के उरकुरा (खमतराई) स्थित एक गोदाम में करीब 30 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी गई। यहां तीन राज्य हरियाणा, गोवा व झारखंड से लाकर 5 सौ पेटी शराब का भंडारण किया गया था और मांग के आधार पर उसे एक बोलेरो से कहीं सप्लाई करने की तैयारी थी। खमतराई पुलिस इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जांच में लगी है। 
पुलिस के मुताबिक उरकुरा क्षेत्र में शराब के अवैध भंडारण-सप्लाई की लगातार खबर सामने आ रही थी। इसी के चलते पुलिस ने बीती देर रात यहां के एक गोदाम में दबिश देकर जांच की। इस दौरान यहां काफी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गई। वहीं तिल्दा नेवरा निवासी हेमनदास दखानी मौके से भागते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। 
पुलिस का कहना है कि आरोपी से शराब-भंडारण को लेकर कोई वैध दस्तावेज या अन्य कागजात की मांग की गई, लेकिन वह ऐसा कोई कागजात नहीं दिखा पाया। आरोपी के कब्जे से रॉयल डीलक्स और ब्लू ब्रांड की 5 सौ पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है। जब्त शराब हरियाणा, गोवा एवं झारखण्ड  की है। 
 


अन्य पोस्ट