ताजा खबर

इराक में कोरोनो का कहर, कर्फ्यू और 2 सप्ताह बढ़ा
10-Mar-2021 7:42 AM
इराक में कोरोनो का कहर, कर्फ्यू और 2 सप्ताह बढ़ा

बगदाद, 9 मार्च| कोरोनोवायरस के मामलों के लगातार बढ़ने के चलते इराक के स्वास्थ्य अधिकारियों ने आंशिक और पूर्ण कर्फ्यू और दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रिपरिषद के लिए सामान्य सचिवालय द्वारा सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि अधिकारियों ने शुक्रवार, शनिवार और रविवार को आंशिक रूप से पूर्ण कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला किया, वहीं बाकी बचे दिनों में 8 बजे रात से 5 बजे सुबह तक आंशिक रूप से कर्फ्यू लगाने का फैसला किया, जो मंगलवार से लेकर 22 मार्च तक लागू होगा।

इसके अलावा, मंत्रालय को संक्रमण और गंभीर मामलों में और वृद्धि की उम्मीद है।

इराक में सोमवार को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 4,468 अन्य लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर कुल 731,016 हो गई।

मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 24 लोगों की मौत हो गई, जिससे घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,596 हो गई, जबकि यहां अब तक कोरोनावायरस से 664,461 मरीज ठीक हो चुके हैं।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट