ताजा खबर

इटली में कोरोना को रोकने के लिए लगे नए प्रतिबंध
10-Mar-2021 7:41 AM
इटली में कोरोना को रोकने के लिए लगे नए प्रतिबंध

रोम, 9 मार्च | इटली में कोरोनावायरस मामलों और यहां इस घातक वायरस से मरने वालों की बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार ने यहां नए प्रतिबंध लागू किए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में घातक कोरोनावायरस से 318 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 100,103 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इसी अवधि के दौरान 13,902 लोगों को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया, जिससे यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,081,368 हो गई है। सक्रिय मामले अब 472,533 हो गए हैं।

बहरहाल, स्वास्थ्य अधिकारी हाल के हफ्तों में बढ़ते मामलों को लेकर सतर्क रहने को कहा है, क्योंकि देश में कोरोना के नए वेरियंट के कुछ मामलों की पुष्टि की गई है।  (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट