ताजा खबर

बांग्लादेश: एक ट्रांसजेंडर ने पहली बार टीवी पर समाचार पढ़ा
09-Mar-2021 8:10 PM
बांग्लादेश: एक ट्रांसजेंडर ने पहली बार टीवी पर समाचार पढ़ा

29 साल की तशनुवा अनान शिशिर ने सोमवार को एक निजी टीवी चैनल पर तीन मिनट का समाचार पढ़ा.

बीबीसी से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''मैं अपनी पढ़ाई और करियर को लेकर प्रतिबद्ध थी. आज मुझे वो प्लेटफ़ॉर्म मिल गया."

बांग्लादेश में क़रीब 15 लाख ट्रांसजेंडर हैं और हिंसा और भेदभाव के शिकार होते हैं.

गुज़ारा करने के लिए उनमें से तो कई भीख माँगने या यौनकर्मी की तरह काम करने के लिए मजबूर होते हैं.

शिशिर ने भी कहा कि उन्हें भी मानसिक प्रताड़ना और यौन हिंसा का शिकार होना पड़ा था.

उन्होंने कहा कि उनके पिता ने भी उनसे बातचीत बंद कर दी थी.

अपने घर से भागकर वो राजधानी ढाका में अकेले रहने लगीं लेकिन अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी.

उन्होंने पब्लिक हेल्थ में एमए किया.

उन्होंने कई टीवी चैनल में काम करने के लिए आवेदन दिया लेकिन सिर्फ़ बैशाखी नाम के एक निजी टीवी चैनल ने उन्हें न्यूज़एंकर की नौकरी दी.

चैनल के प्रवक्ता ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क़दम है और अपने कुछ दर्शकों की नाराज़गी का ख़तरा उठाते हुए चैनल उन्हें मौक़ा देने के लिए प्रतिबद्ध था.

समाचार पढ़ने के बाद वो भावुक हो गईं और रोने लगीं.

उन्होंने कहा कि एक बचपने में उन्हें बहुत ग़ुस्सा आता था कि वो ऐसी क्यों हैं लेकिन अब उन्हें अब इस बात पर गर्व है कि वो एलजीबीटी बिरादरी से ऐसा करने वाली पहली व्यक्ति हैं.

वो दो फ़िल्मों में भी काम करने वाली हैं.

2013 में बांग्लादेश की सरकार ने ट्रांसजेंडर को एक अगल कैटगरी की पहचान दी और पाँच साल के बाद उन्हें वोट देने का अधिकार भी मिल गया. (bbc.com)


अन्य पोस्ट