ताजा खबर
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है कि जो लोग नंदीग्राम में मुझे बाहरी कह रहे हैं, वो ख़ुद बाहरी है. मंगलवार को वो नंदीग्राम पहुँची जहां से इस बार उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है.
इससे पहले वो भवानीपुर से चुनाव लड़ती थीं, लेकिन उनके बहुत ही क़रीबी रहे शुभेंदु अधिकारी के पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने शुभेंदु को चुनौती देते हुए नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है.
मंगलवार को नंदीग्राम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि लोगों के आग्रह पर नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है.
उन्होंने कहा कि नंदीग्राम में सांप्रदायिक राजनीति नहीं चलेगी.
ममता ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक अप्रैल को चुनाव के दिन जनता बीजेपी को 'अप्रैल फ़ूल' बनाएगी. (bbc.com)


