ताजा खबर
तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी एआईएडीएमके के सह-संयोजक और राज्य के मुख्यमंत्री एडापड्डी के. पलानीस्वामी ने ऐलान किया है कि हर परिवार को एक साल में छह मुफ़्त रसोई गैस (एलपीजी) सिलिंडर और परिवार की महिला-प्रमुख को 1,500 रुपये हर महीने दिए जाएंगे.
उपमुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ मीडिया से बात करते हुए महिला दिवस के दिन उन्होंने ये घोषणा की. साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ ही दिनों में पार्टी घोषणापत्र जारी करेगी.
‘घोषणापत्र लीक हो गया’
क्या ये घोषणा डीएमके के हालिया ऐलान को देखते हुए किया गया है जिसमें स्टालिन ने हर गृहणी को 1000 रुपये प्रति महीने देने का ऐलान किया था? इस सवाल के जवाब में पलानीस्वामी ने कहा कि उनकी पार्टी का घोषणापत्र बीते 10 दिनों से तैयार किया जा रहा है.
उन्होंने कहा, ‘’किन्हीं कारणों से हमारा घोषणापत्र (डीएमके का साथ) लीक हो गया.‘’
तमिलनाडु में अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसे देखते हुए राजनीतिक पार्टियां एक के बाद एक लोक-लुभावन ऐलान कर रहीं हैं.
इससे पहले डीएमके नेता एमके स्टालिन ने घोषणा की थी कि अगर डीएमके सत्ता में आती है तो उनकी सरकार हर राशन कार्ड धारक गृहणियों को 1000 रुपया प्रति माह देगी. (bbc.com)


