ताजा खबर

बठेना कांड पर हंगामा, भाजपा सदस्य गर्भगृह में घुसे, निलंबित
09-Mar-2021 1:42 PM
बठेना कांड पर हंगामा, भाजपा  सदस्य गर्भगृह में घुसे, निलंबित

   सदन की कार्रवाई 10 मिनट के लिए स्थगित  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 मार्च।
बठेना में एक परिवार के लोगों की संदिग्ध मौत का मामला मंगलवार को फिर विधानसभा में उठा। भाजपा सदस्यों ने हत्या का प्रकरण बताया, और काम रोको प्रस्ताव लाकर तुरंत चर्चा कराने की मांग की। इस पर चर्चा की मांग खारिज होने से विपक्षी भाजपा सदस्य गर्भगृह में चले गए, और निलंबित हो गए। शोर शराबे की वजह से सदन की कार्रवाई 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। 

प्रश्नकाल के तुरंत बाद भाजपा सदस्य बृजमोहन अग्रवाल ने बठेना में एक परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध मौत का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि पार्टी के विधायकों ने घटना स्थल का दौरा किया था, और मृतक के परिवार के लोगों से मुलाकात की थी। अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह घटना घटी है, उस तरह का मामला कभी सुनने को नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि यह घटना लोमहर्षक है, और बाहर से आए परिवार के लोगों को किसी तरह की सहायता सरकार ने नहीं दी है।

परिवार के लोगों को पार्टी के लोगों ने व्यक्तिगत तौर पर सहायता दी है। जबकि यह मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र है। परिवार के लोगों के रूकने आदि की व्यवस्था प्रशासन की तरफ से होनी चाहिए थी। पुलिस बिना जांच के मामले को आत्महत्या बता रही है। उन्होंने काम रोको प्रस्ताव पर तुरंत चर्चा कराने की मांग की। भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है। भाजपा सदस्यों ने तुरंत चर्चा कराने की मांग की। भाजपा सदस्यों ने सवाल उठाया कि कोई गुस्से में अपने परिवार की तीन-तीन महिलाओं की हत्या तो कर सकता है, पर हत्या के बाद हाथ पैर को तार से बांधकर जलाने की क्या जरूरत थी?

भाजपा सदस्य काम रोको प्रस्ताव पर तुरंत चर्चा के लिए जोर दे रहे थे। विधानसभा उपाध्यक्ष ने चर्चा की अनुमति नहीं दी। इसके बाद विपक्षी सदस्य गर्भगृह में चले गए, और शोर-शराबा व हंगामे की वजह से सदन की कार्रवाई पहले 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। भाजपा सदस्य सदन की कार्रवाई से दिनभर के लिए निलंबित हो गए। 


अन्य पोस्ट