ताजा खबर

कोलकाता में पूर्व रेलवे के दफ्तर में आग, सात की मौत
09-Mar-2021 8:15 AM
कोलकाता में पूर्व रेलवे के दफ्तर में आग, सात की मौत

photo/Sanjay Das


-प्रभाकर मणि तिवारी

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सोमवार रात को पूर्व रेलवे के न्यू कोलाघाट दफ्तर में लगी भयावह आग से जल कर कम से कम सात लोगों की मौत हो गई.

मृतकों की तादाद और बढ़ने का अंदेशा है.

कुछ लोग अब भी उस इमारत में फंसे हैं. मरने वालों में फायर ब्रिगेड के चार और आरपीएफ के एक जवान के अलावा कोलकाता पुलिस के एक एएसआई और लिफ्ट मैन शामिल हैं.

फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है.

इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए के मुआवजे के साथ ही एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का एलान किया है.

फायर ब्रिगेड मंत्री सुजित बसु समेत पुलिस और प्रशासन के शीर्ष अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

फायर ब्रिगेड सूत्रों ने बताया कि यह आग शाम को करीब छह बजे लगी. इस चौदह मंजिली इमारत की तेरहवीं मंजिल पर सबसे पहले आग की लपटें देखी गईं. उसके बाद आग तेजी से नीचे की मंजिलों तक फैलने लगी. लगभग पांच घंटे के प्रयासों के बाद देर रात आग पर काबू पाया जा सका.

पुलिस ने बताया कि आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने पहले लिफ्ट से 13वीं मंजिल तक पहुंचने का प्रयास किया. 12वीं मंजिल पर उन्होंने लिफ्ट से निकलने का प्रयास किया. लेकिन आग और धुएं की वजह से वे बेहोश हो गए. उसी के चलते उनकी मौत हो गई,

इस भयावह आग से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. स्ट्रैंड रोड के कुछ हिस्सों में वाहनों की आवाजाही भी बंद कर दी गई है. (bbc.com)

 


अन्य पोस्ट