ताजा खबर

हिरासत में खुदकुशी की कोशिश, भर्ती
08-Mar-2021 2:57 PM
हिरासत में खुदकुशी की कोशिश, भर्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 8 मार्च।
जिले के रनचिरई थाना में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस अभिरक्षा में एक आरोपी ने खुदकुशी करने की कोशिश की। आनन-फानन में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,  जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार रनचिरई थाने में नाबालिग के अपहरण की शिकायत दर्ज हुई थी, जिसके बाद पुलिस जांच-पड़ताल करते हुए नाबालिग को उत्तरप्रदेश से बरामद किया और नाबालिग को अपहरण करने वाले व्यक्ति को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 

आज सुबह वह आरोपी शौच जाने के बहाने शौचालय के अंदर गया और ब्लेड से अपना हाथ और गला काट लिया। समय रहते पुलिस को मामले की जानकारी हुई और तत्काल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।


अन्य पोस्ट