ताजा खबर
किसान बाप-बेटे की घर में फांसी पर व मां-2 बेटियों की पैरावट में जली मिली थी लाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 8 मार्च। दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक स्थित ग्राम बठेना आज सुबह गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आत्महत्या करने वाले राम बृज गायकवाड़ के घर पहुंचे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर एवं पुलिस के अधिकारी भी उपस्थित थे।
श्री साहू सर्वप्रथम राम बृज गायकवाड़ के घर से 50 मीटर की दूरी पर स्थित उस स्थान को देखने गए, जहां पर मां को उनकी दो बेटियों के साथ जला दिया गया था। इस दौरान उन्हें पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रज्ञा मेश्राम के द्वारा घटनाक्रम से अवगत कराया गया। इसके बाद श्री साहू राम बृज गायकवाड़ के घर भी गए और सभी कमरों का अवलोकन भी किया गया।
गौरतलब हो कि दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बठेना में एक ही परिवार के 5 लोगों की मृत्यु के विषय में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश पहले ही दे दिए हैं। छ: मार्च को राम बृज गायकवाड़ एवं उनके पुत्र संजय गायकवाड़ के घर पर फांसी के फंदे में झूलते हुए शव देखे गए थे। घर से 50 मीटर की दूरी पर उनकी पत्नी जानकीबाई गायकवाड़ एवं दो बेटियां दुर्गा एवं ज्योति की जली हुई अवस्था में लाश मिली थी।
इस पूरे मामले में अब तक दुर्ग पुलिस के द्वारा घटनास्थल से बरामद आत्महत्या नोट जांच के लिए हस्तलिपि विशेषज्ञ को भेजा गया है, जबकि तीनों जले हुए शव को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। दुर्ग पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।


