ताजा खबर
इक्वेटोरियल गिनी में एक के बाद एक हुए धमाके के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोग घायल हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, रविवार को इक्वेटोरियल गिनी (भूमध्यरेखीय गिनी ) के प्रमुख शहर बाटा के एक सैन्य बैरक के पास हुए सीरियल ब्लास्ट में कम से कम 420 लोग घायल हुए हैं.
राष्ट्रपति ने ब्लास्ट के संबंध में कहा कि यह ब्लास्ट बैरक में रखे डायनामाइट के भंडारण में हुई लापरवाही के कारण हुए.
सोशल मीडिया पर दुर्घटना की कुछ तस्वीरें मौजूद हैं, जिसमें शहर के ऊपर घना धुंआ दिखाई दे रहा है.
सरकारी टेलीविज़न में जो कुछ फ़ुटेज आईं हैं उनमें दिखाई दे रहा है कि लोग हताहत हुए लोगों की मदद कर रहे हैं और ढह गई इमारतों से लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट करके स्वयंसेवी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को घायलों को बाटा के स्थानीय अस्पताल ले जाने को कहा है. लोगों से अपील भी की गई है कि वे घायलों की मदद के लिए आगे आएं और रक्तदान करें.
घायलों के लिए तीन अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है. जहां गंभीर और बेहद गंभीर लोगों को ले जाया जा रहा है.
घायलों की बढ़ती संख्या के कारण कुछ अस्पताल पूरी तरह से भर चुके हैं. घायलों की संख्या इतनी अधिक है कि लोग अस्पताल के फर्श पर भी पड़े हुए हैं.
एक स्थानीय ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा- "हमने धमाके सुने और उसके कुछ ही देर बाद धुंआ छा गया लेकिन हमें ये नहीं पता था कि क्या हुआ."
फ्रांस के राजदूत ओलीवियर ब्रोशेन ने ट्वीट करके पीड़ितों के प्रति संवेदना ज़ाहिर की है और इस दुर्घटना को 'तबाही' कहा है.
स्पेन के दूतावास की ओर से जारी एक बयान में अपने देश के नागरिकों से अपील की गई है कि वे घरों में ही रहें. दूतावास की ओर से कई आपातकालीन नंबर भी जारी किये गए हैं.
1968 से पहले तक इक्वेटोरियल गिनी एक स्पेनिश उपनिवेश था. (bbc.com)


