ताजा खबर
गुजरात की बीजेपी सरकार में वन और आदिवासी मामलों के मंत्री रमण पाटकर ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अगर भाजपा को जीत हासिल होती है तो राज्य में समय से पहले चुनाव कराये जा सकते हैं.
पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से विधानसभा के लिए आठ चरणों में होने वाले चुनाव शुरू हो रहे हैं जबकि चुनाव आयोग ने मतगणना की तारीख दो मई तय की है. मौजूदा गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल दिसंबर तक है.
गुजरात के वलसाड ज़िले में पत्रकारों से बात करते हुए वन और आदिवासी मामलों के मंत्री रमण पाटकर ने कहा कि ऐसे वक़्त में जब बीजेपी हर तरफ़ चुनाव जीत रही है तो गुजरात में निश्चित समय से पहले चुनाव कराने के लिए माहौल अनुकूल है.
उन्होंने कहा, "जब बीजेपी हर तरफ़ चुनाव जीत रही है तो पार्टी का संसदीय बोर्ड और राज्य और केंद्रीय नेतृत्व ये समझता है कि गुजरात में इस अनुकूल माहौल में चुनाव कराना बेहतर रहेगा. और अगर पश्चिम बंगाल में बीजेपी जीतती है तो गुजरात में चुनाव कराये जाने की घोषणा आने वाले समय में की जा सकती है."
हाल ही में गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी को अच्छी कामयाबी मिली थी. पार्टी ने इन चुनाव में तकरीबन 90 फीसदी सीटों पर जीत दर्ज की है. गुजरात के सभी छह नगर निगमों और 81 में से 75 नगरपालिकाएं, सभी 31 ज़िला पंचायत और 231 तालुका पंचायत में से 196 बीजेपी की झोली में गईं. (bbc.com)


