ताजा खबर

हवाई सेवा का शुरू होना ऐतिहासिक कामयाबी, लेकिन 4सी के लिये आंदोलन जारी रहेगा-सुदीप श्रीवास्तव
28-Feb-2021 9:01 PM
हवाई सेवा का शुरू होना ऐतिहासिक कामयाबी, लेकिन 4सी के लिये आंदोलन जारी रहेगा-सुदीप श्रीवास्तव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 28 फरवरी।
बिलासपुर से हवाई सेवा शुरु करने के लिये अदालत से लेकर सड़क तक चली लड़ाई में विशेष भूमिका निभाने वाले सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने कहा है कि हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति की 3 मांगों में से दो पूरी हो गई है लेकिन 4सी श्रेणी में एयरपोर्ट को विकसित किए जाने का काम अधूरा है इसलिए आंदोलन जारी रहेगा हालांकि इसमें किस तरह हो इसके बारे में सलाह-मश्विरे के बाद निर्णय लिया जाएगा। हो सकता है यह धरना आंदोलन सप्ताह मे दो दिन रखा जाये।

श्रीवास्तव ने कहा कि 26 अक्टूबर 2019 को शुरू हुए अखंड धरने में अब तक हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के आह्वान पर शहर के लगभग सभी राजनैतिक, सामाजिक, व्यापारिक, छात्र व युवा संगठन शामिल हुए हैं। तब समिति ने तीन मांगे रखी थीं पहला, एयरपोर्ट को 3जी लाइसेंस मिले, दूसरा महानगरों तक सीधी उड़ान हो, तीसरा एयरपोर्ट को 4सी श्रेणी में विकसित किया जाए। अभी एयरपोर्ट को 4सी श्रेणी में विकसित करने का काम अधूरा है जो बोइंग और एयर बस जैसे बड़े विमानों के संचालन के लिए आवश्यक है। इन विमानों को 2500 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा रन वे चाहिए जबकि अभी हमारे पास 1500 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा रनवे है। इस रनवे के विस्तार के लिए भारतीय सेना से 150 से लेकर 200 एकड़ तक की जमीन वापस लिया जाना आवश्यक है। उम्मीद है कि कल 1 मार्च 2021 को जब उड़ान प्रारंभ होगी तब केंद्र व राज्य सरकार बिलासपुर एयरपोर्ट को शीघ्र ही 4सी श्रेणी में विकसित करने की घोषणा करेंगे और इससे जुड़ी बाधाओं को दूर करने की प्रक्रिया भी शुरू करेंगे। यदि ऐसा होता है तो जन आंदोलन अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगा अन्यथा 4सी एयरपोर्ट बनाने के लिए किसी न किसी रूप में जनसंघर्ष को जिंदा रखना आवश्यक है।

इधर, आज राघवेंद्र राव सभा भवन परिसर में हवाई सुविधा संघर्ष समिति का अखंड धरना 276 वे दिन भी जारी रहा इस धरने में रेलवे यूनियन के वरिष्ठ नेता केएस मूर्ति और रवि बनर्जी ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर संघर्ष समिति के सदस्यों को हवाई सेवा शुरू होने की ऐतिहासिक सफलता पर बधाई दी। 


अन्य पोस्ट