ताजा खबर
एक मार्च से कोरोना टीकाकरण का अगला चरण शुरू हो रहा है. अब 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. इसके अलावा को-मॉर्बिडिटीज़ वाले 45 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को भी टीका लगाया जाएगा.
अब सवाल यह है कि इसके लिए कैसे रजिस्ट्रेशन कराया जाए.
अख़बार नवभारत टाइम्स के अनुसार रजिस्ट्रेशन के तीन तरीक़े हैं.
-एडवांस में सेल्फ़ रजिस्ट्रेशन: अगर आप इस कैटगरी में आते हैं तो Co-WIN ऐप डाउनलोड कर ख़ुद को रजिस्टर कर सकते हैं. इसके अलावा आरोग्य सेतु ऐप पर भी रजिस्टर किया जा सकता है. Co-WIN की वेबसाइट cowin.gov.in पर भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.
60 से अधिक उम्र के लोग फ़ोन से भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें 1507 डायल करना होगा.
-ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन: आप नज़दीक के कोविड टीकाकरण सेंटर पर जाकर ख़ुद को रजिस्टर करा सकते हैं. इसके लिए वैध प्रमाण पत्र और को-मॉर्बिडिटी का सर्टिफ़िकेट ले जाना ना भूलें.
-फेसिलिटेड रजिस्ट्रेशन: इसके तहत सरकार ख़ुद आपसे संपर्क करेगी. इसमें स्वास्थ्य अधिकारी अपनी तरफ़ से कोशिश करेंगे कि इस कैटगरी के लोगों को टीकाकरण के केंद्र तक लाया जाए और उनको टीका लगाया जाए. इसके लिए आशा, पंचायती राज और दूसरे सेल्फ़-हेल्प ग्रुप्स की मदद ली जाएगी. (bbc.com)


