ताजा खबर

वैवाहिक कार्यक्रम में ग्रामीण की नक्सल-हत्या
27-Feb-2021 1:07 PM
वैवाहिक कार्यक्रम में ग्रामीण की नक्सल-हत्या

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 27 फरवरी।
जिले की सीमा से सटे गढ़चिरौली क्षेत्र के एक गांव में वैवाहिक आयोजन में भोजन करने के दौरान एक युवक को दो सशस्त्र नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। युवक की हत्या होने के बाद वैवाहिक कार्यक्रम में लोगों के बीच दहशत की स्थिति निर्मित हो गई थी। बताया गया कि यह घटना शुक्रवार दोपहर की है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगुठा निवासी अशोक कोरचामी (32 वर्ष) हेडरी थाना क्षेत्र के ग्राम पुरसलगोंदी में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुआ था। विवाह समारोह संपन्न होने के बाद दोपहर में घराती और बारातियों को भोजन कराने भोजन परोसा जा रहा था। इसी दौरान मोटर साइकिल सवार दो नक्सली वहां पहुंचे और भोजन कर रहे अशोक कोरचामी को गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  वहीं नक्सली भी मौके से फरार हो गए। वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान अशोक की नक्सली हत्या से गांव में दहशत का माहौल बन गया। आशंका जताई जा रही है कि पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने अशोक की हत्या की होगी।

ज्ञात हो कि गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली तहसील के ग्राम कोकोटी जंगल परिसर में नक्सलियों के कैम्प पर गढ़चिरौली पुलिस के सुरक्षा बलों ने मंगलवार को धावा बोला था। जवानों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में सामग्री बरामद की और सर्चिंग के दौरान जवानों ने 10-10 किलो वजनी विस्फोटक बरामद किया था। घटनास्थल से बम शोधक व नाशक पथक ने जमीन में बिछाए रखे 10 किलोग्राम के दो ब्लॉस्ट को ढंूढ निकाला और वहीं पर दोनों ब्लॉस्ट को निष्क्रिय किया था।


अन्य पोस्ट